थाईलैंड में शुरू हुआ सबसे मुश्किल रेस्क्यू ऑपरेशन, फुटबॉल खिलाडियों को बचने की मुहीम शुरू..




उत्तरी थाईलैंड की बाढ़ वाली गुफा में फंसे 12 बच्चों में से कम से कम दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है


Rescue Operation in Thailand


 थाई बचावकर्मियों ने रविवार को जलस्तर बढ़ने की आशंका को देखते हुए इस जोख़िम भरे मिशन में आगे बढ़ने का फ़ैसला लिया । ये बच्चे दो हफ़्ते से एक गुफा में फंसे हुए हैं.गोताखोर 12 बच्चों और उनके फ़ुटबॉल कोच की पानी से भरे संकरे रास्तों और लगभग अंधेरी गुफा से बाहर निकलने में मदद कर रहे हैं । उन्हें अलग-अलग समूहों में बाहर निकाला जा रहा है । ये अभी साफ़ नहीं है कि मिशन को पूरा होने में अभी कितना वक्त लगेगा





लेफ्टिनेंट जनरल कोंगचीप तंत्रावानित का कहना है कि थोड़ी देर में और चार बच्चों को भी बाहर लाया जा सकता है । उन्होंने बताया कि फिलहाल गुफा के भीतर एक "बेस कैंप" बनाया गया है जहां बच्चों को रखा गया है


पंद्रह दिन से उत्तरी थाईलैंड की एक गुफा में फंसे 12 बच्चों और उनके फ़ुटबॉल कोच को बाहर निकालने का 'मिशन' गुफा में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए शुरू किया गया। बचाव दल के अधिकारियों के मुताबिक स्थानीय समयानुसार सुबह दस बजे 13 गोताखोरों का एक दल बच्चों को बाहर लाने के लिए भेजा गया है। बचाव दल के हवाले से लिखा है कि एक-एक कर सभी बच्चों को बाहर निकालने में दो से तीन दिन का समय लग सकता है




थाईलैंड: रेस्क्यू के बाद गुफा से निकाली गयी पूरी टीम



बच्चे कैसे फंसे?





ये सभी बच्चे और उनके कोच 23 जून की शाम फ़ुटबॉल का अभ्यास करने के बाद थाईलैंड की चौथी सबसे लंबी गुफा 'थाम लुआंग' देखने गये थे.इस गुफा की लंबाई 10,316 मीटर बताई जाती है.थाईलैंड में 22 और 23 जून को हुई भारी बारिश के बाद बाढ़ का पानी गुफा में घुस गया और सभी गुफा के अंदर फंस गये.नौ दिन बाद बचावकर्ताओं के एक दल ने इन बच्चों को खोज निकाला था । बचाव दल के अनुसार गुफा में फंसे बच्चों और उनके कोच ने गुफा के भीतर कोई ऐसी जगह तलाश ली थी जिससे वे बाढ़ के पानी की चपेट में आने से बच गए


#थाईलैंड #फुटबॉलप्लेयर्स #किड्स #इंटरनेशनल #अन्तराष्ट्रीय #Thailand #RescueOperation #FootballTeam #International 










.







टिप्पणियाँ