अटल बिहारी,अब्दुल कलाम मरा नहीं करते, अमर हो जातें हैं अपने व्यक्तित्व और आदर्शो के लिए





आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेई जी पंचतत्वो में विलीन हो गए पंचतत्व में विलीन होने से पहले भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को अंतिम दर्शन के लिए दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में लाया गया


आज के समय में अटल जी जैसा होना एवं उनके सिद्धांतों का अनुसरण करना बहुत ही अहम् है। एक महान नेता, जिसे पक्ष और विपक्ष के सभी नेता पसंद करतें हैं। कहतें हैं, इंसान अपने कर्म और चरित्र बस यही अपने साथ ले जाता है अपने अंतिम समय में। एक नेता,जिसने प्रतिपक्ष के नेताओं को भी हमेशा सम्मान के साथ संबोधित किया,कभी अपने क्रोध को अपने चरित्र और व्यवहार के ऊपर नहीं हावी होने दिया

उम्मीद हैं आने वाली पीड़ियाँ हमेशा उनके सिद्धांतों से कुछ सीखेंगीभारत के इतिहास में कुछ ऐसे नाम हैं जिन्हें हमेशा याद किया जायेगा, चाहे वो अटल बिहारी वाजपेयी  हो या पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय श्री अब्दुल कलाम











#अटलबिहारीवाजपेयी #अब्दुल कलाम #पूर्वप्रधानमंत्री #बीजेपीनेता





टिप्पणियाँ